किशनगंजन्यायपालिकाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज में स्थापित विधिक साक्षरता क्लब मे भारतीय संविधान का प्रस्तावना, मूल कर्तव्य, मूल अधिकार के साथ साथ बच्चों को उनके अधिकार के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। उक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम में रजनीश रंजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने बच्चों को संविधान में दिए गए अधिकार के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही साथ शिक्षा का अधिकार के बारे में भी सभी छात्राओं को जानकारी दी। सचिव रजनीश रंजन के अतिरिक्त पैनल अधिवक्ता अर्चना एवं पारा विधिक स्वयं सेवक नमिता सिन्हा तथा बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज के शिक्षकगण एवं शिक्षिकागण उपस्थित थी। ज्ञातव्य हो की किशनगंज जिला के विभिन्न 05 विद्यालयों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा विधिक साक्षारता क्लब खोला गया है जहां प्रत्येक माह विधि से संबंधित जानकारी छात्र एवं छात्राओं को दी जाती है।

Related Articles

Back to top button