ठाकुरगंज : खारूदाह पंचायत के सरपंच और मुखिया ने एक दूसरे पर लगाए कई गंभीर आरोप, जांच का विषय..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत खारूदाह पंचायत में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। खारूदाह पंचायत के सरपंच आरिफ आलम ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मास्टर नईम पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। बताते चलें कि पंचायत के सरपंच आरिफ आलम ने पंचायत कार्य में मनरेगा में अनियमितता को लेकर प्रोग्राम पदाधिकारी को आवेदन दिया है तो वही वार्ड नंबर 6 में बन रहे पक्का निर्माण श्मशान घाट में भी अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज को आवेदन दिया है। मामला यहीं नहीं रुका सरपंच आरिफ आलम ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मास्टर नईम पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए भी पौआखाली थाने में आवेदन भी दिया है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मास्टर नईम से पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझ पर लगाए गए सारे इल्जाम बेबुनियाद है सरपंच और मेरे किसी भी प्रकार का कोई झंझट नहीं हुआ है और किसी भी कार्य में अनियमितता नहीं बढ़ती जा रही है अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो। सरपंच द्वारा लगाए गए आरोप की मुखिया प्रतिनिधि मास्टर नईम ने उन्हें फोन पर गाली गलौज किया है। इस बात को लेकर मुखिया प्रतिनिधि मास्टर नईम ने कहा कि फोन पर उसने भी मुझे बुरा भला कहा इसलिए हम दोनों के बीच दो चार बातें बहस के तौर पर हो गई। फिर भी अगर सरकारी कार्य/योजना में अनियमितता बरती गई है तो ये उच्च स्तरीय जांच का विषय है।