किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अग्निशमन सप्ताह के दौरान शहर के आवासीय होटलों में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अग्निशमन सप्ताह के दौरान सोमवार को अग्निशमन विभाग के द्वारा शहर के दो आवासीय होटलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्निशमन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में अग्निशमन सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें होटल के कर्मियों की मौजूदगी में आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशामन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है। प्रशिक्षण देते हुए गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका भी बताया। जिसमे मॉक ड्रिल करवाकर आग बुझाने का तरीका बताया। वही आगे उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष मई से जून के समय में अगलगी की घटना होने की अत्यधिक संभावना रहती है। अगलगी एक घर से शुरू होती है और मिनटों में सैकड़ों घरों को जलाकर राख कर देती है। थोड़ी सी चूक के कारण अधिक मात्रा में जान-माल की क्षति होती है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। इस प्रशिक्षण के दौरान अगलगी की होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है। अग्निशमन सप्ताह के दौरान अग्निशमन विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम के अलावे खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें खगड़ा स्थित अग्निशमन कार्यालय से मैराथन दौड़ निकाला गया। मैराथन दौड़ में अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल हुए।जो कार्यालय से निकलकर खगड़ा, बस स्टैंड, डेमार्केट होते हुए वापस अग्निशमन कार्यालय में सम्पन्न हुआ।इसके बाद विभाग के स्टाफ के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button