ताजा खबर

पिरो ब्लॉक के नारायणपुर पंचायत के बैसाडीह गांव में क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया

गुड्डू कुमार सिंह/ जिसका उद्घाटन नारायणपुर के युवा मुखिया निशांत उपाध्याय के द्वारा किया गया है मैच के दौरान हजारों लोग उपस्थित रहे फाइनल में 2 टीम पहुंची खरौना और तेतरडीह खरौना ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 67 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करती हुई तेतरडीह की टीम 9 ओवर में ऑल आउट होई गई फलस्वरूप खरौना की टीम को विजेता घोषित किया गया इसके बाद नारायणपुर मुखिया के छोटे भाई नवीन उपाध्याय के द्वारा खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया टूनामेंट का आयोजन मंटू यादव कारिया कुमार नागेश्वर कुमार प्रियांशु उपाध्याय राकेश उपाध्याय तथा समस्त युवा क्लब बैसाडीह द्वारा किया गया था

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!