District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, यातायात जागरूकता को लेकर परिवहन विभाग की ओर से 11 से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा था। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन मंगलवार को हुआ। समापन दिवस के मौके पर आम जनों को जागरूकता के लिये चित्रकला प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, नेत्र शिविर कई जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परिवहन कार्यालय के परिसर में समापन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन दिवस के मुख्य अथिति जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समापन दिवस को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि यातायात जागरूकता के अभाव में हर रोज सड़क दुर्घटना होती रहती है। ऐसी दुर्घटना को रोकने के लिये परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम कर व अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। जिससे जागरूक होकर यातायात नियमो का पालन करे। इस निमित सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था। यातायात नियमों का पालन करने, ओवरस्पीड, ओवरलोड ना करने तथा सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के विषय में जानकारी दी गई। सबसे अपील करते हुए डीएम ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन कभी नही करे। यातायात को सही गति से चलाए और नियंत्रण रखकर गति प्रदान करे। क्योंकि, आपकी छोटी सी गलती कई की ज़िंदगी छीन बिन हो सकता है। सड़क सुरक्षा के नियमो का अनुपालन सभी के लिए आवश्यक है। हेलमेट तथा सीट बेल्ट का उपयोग करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना चाहिए। सडकों पर की गई गलती जानलेवा साबित हो सकती है।जागरूकता अभियान में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शुभकामनाएं व्यक्त किया। जिला परिवहन पदाधिकारी,(डीटीओ) रामाशंकर ने कहा कि आज खुलेआम यातायात नियमो की अनदेखी कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमो के प्रति लोगो को जागरूक कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया गया है। मंगलवार को समापन दिवस पर जागरूकता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर डीएम के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, सचिव मिक़्क़ी साहा, मौसम राज, प्रशांत कुमार, विकास कुमार सौरभ कुमार, प्रवीर प्रसुन्न, ब्रजेश चन्द्र, संजय रोशन मीणा पांडेय, सहित छात्र-छात्रा शिक्षक-शिक्षिका व अभिभावक मौजूद थे। सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 (दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक) के क्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम परिवहन कार्यालय में हुआ। इस संबंध में जिला परिवहन कार्यालय में डीएम सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति, श्रीकांत शास्त्री द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लेने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यालय में डीटीओ, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, रेडक्रॉस के सचिव एवं परिवहन विभाग के कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!