District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स एवं धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

17 जनवरी 2023 के पूर्वा० तक 8509 किसानों से 72203.113 MT धान की खरीद की जा चुकी है।

  • 6768 किसानों को अधिप्राप्त धान के मूल्य का भुगतान किया गया है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को जिलाधिकारी (डीएम) किशनगंज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स एवं धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहुत की गई। समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजनान्तर्गत खाद्यान्न का वितरण लाभूकों के बीच जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से ससमय कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम से समन्वय स्थापित करते हुए जिले के राज्य खाद्य निगम के गोदामों में ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का प्रत्येक माह शत-प्रतिशत निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 17 जनवरी 2023 के पूर्वा० तक 8509 किसानों से 72203.113 MT धान की खरीद की जा चुकी है। साथ ही 6768 किसानों को अधिप्राप्त धान के मूल्य का भुगतान किया गया है। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप ससमय किसानों को भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे। वैसे मिल जो निर्धारित लक्ष्य से कम तथा क्षमता के अनुरूप सी०एम०आर० की आपूर्ति नहीं कर पा रहे है, उनकी जाँच करने हेतु त्रिसदस्यीय जाँच दल गठन करने का निर्देश डीएम श्रीकांत के द्वारा दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०खा०निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज, परिवहन अभिकर्ता मुख्य एवं डी.एस.डी. एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button