किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

जागरुकता कार्यक्रम में किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जागरूकता की गईं

किशनगंज, 11 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा प्रत्येक सप्ताह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को मझिया कुम्हार टोली, किशनगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरुकता कार्यक्रम में किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जागरूकता की गईं। उक्त जागरूकता कार्यक्रम का संबोधन पैनल अधिवक्ता संगीता मानव एवं पारा विधिक स्वयं सेवक ईरशाद आलम द्वारा किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) घोरडिगहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ ने भी भाग लिया जिसमें उन्होंने बाल मजदूरी, बाल विवाह, आदि के रोकथाम के साथ साथ प्रवासी श्रमिक के अधिकार के बारे में बताया साथ ही प्रवासी मजदूरों के परिवार को सरकार कि ओर से मिलने वाले योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणों की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!