राज्य

आज गर्दनीबाग अस्पताल परिसर से सात ऑडियो वीडियो आधारित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद सावधानी ही बचाव है। कोरोना संक्रमण से सतर्क, सजग एवं सावधान रहने की जरूरत है।

साथ ही लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोगकरने ,सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करने की जरूरत है। जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आम जनमानस में कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी देने तथा लोगों को संक्रमण के एहतियाती उपायों के बारे में जागरुक एवं प्रेरित करने हेतु आज गर्दनीबाग अस्पताल परिसर से सात ऑडियो वीडियो आधारित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आम लोगों से कोविड मानक का स्वयं पालन करने तथा दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करने की अपील की है। इस जागरूकता रथ के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऑडियो वीडियो वाहन के द्वारा लोगों को जागरुक एवं प्रेरित किया जाएगा। यद्यपि यह अभियान जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही अनवरत रूप से जारी है।

इसी कड़ी में आज सात अन्य प्रचार वाहन को लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने हेतु भेजा गया है जो रूट चार्ट के अनुसार विभिन्न मार्ग पर चलेंगे तथा लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर सिविल सर्जन पटना डॉ विभा कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक डीपीएम विवेक कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!