अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : छीनी हुई ट्रक को पुलिस ने किया छ:घंटे में बरामद..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारुण पुलिस ने छः घण्टे के भीतर लुटेरों के द्वारा छीनी हुई ट्रक को बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बटाने नदी के समीप से बुधवार के रात में लुटेरों ने चालक को धोखे से छीन कर एक ट्रक लेकर भाग गए।जिसकी सूचना ट्रक चालक के द्वारा बारुण पुलिस को दी गयी।सूचना मिलने पर तत्परता दिखाते हुए छः घण्टे के भीतर लुटे हुए ट्रक को रिकवर कर लिया।इस सम्बंध में पूरी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया की बुधवार की रात के करीब एक बजे बटाने नदी के समिप ट्रक संख्या MP09HH8908 खराब हो गयी थी।चालक के द्वारा उसे वही बनाया गया।उसी दौरान चार की संख्या में अज्ञात लोग आए और ट्रक लेकर भाग गए।ट्रक में पॉर्चुन का सामना लदा हुआ था।इसकी शिकायत गुरुवार के अहले सुबह ही ट्रक चालक इंदौर के विदिशा जिले के शमसाबाद थाना के बरखेड़ा गांव के निवासी मो. इरफान ने दी।सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी।जांच के दौरान पुलिस अपने संसाधनों का प्रयोग करते हुए ट्रक को छः घण्टे के भीतर बरामद कर लिया है।ट्रक झारखंड के पलामू जिले के पाकी थाना के सलबम गाँव के समीप स्टेट हाइवे पर से बरामद किया गया।पुलिस की भय से लुटेरे ट्रक को छोड़ कर फरार हो गए थे।ट्रक को जब्त करते हुए गुरुवार के रात में बारुण थाना लाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!