औरंगाबाद : सोननगर जंक्शन पर व्यवस्था के साथ बढ़ेगी सौंदर्यीकरण:-असीम

आरआरआई जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 4 तक के लिए फुटओवर ब्रिज निर्माण को लेकर भूमि पूजन हो चुका है। इसके निर्माण के लिए सोननगर जंक्शन के प्लेटफार्म पर कई वृक्ष काटकर खुदाई करके रैंप बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
औरंगाबाद/मयंक कुमार, सोननगर जंक्शन पर फुट ओभर ब्रिज निर्माण को लेकर भूमि पूजन की प्रक्रिया हो चुकी है।सोननगर जंक्शन के प्रबंधक असीम कुमार ने बताया कि सोननगर जंक्शन पर व्यवस्था के साथ साथ सौंदर्यीकरण से संबंधित काफी बदलाव किया जाना है। इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।बताया कि आरआरआई जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 4 तक के लिए फुटओवर ब्रिज निर्माण को लेकर भूमि पूजन हो चुका है। इसके निर्माण के लिए सोननगर जंक्शन के प्लेटफार्म पर कई वृक्ष काटकर खुदाई करके रैंप बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।सोननगर जंक्शन के प्लेटफार्म का सौंदर्यकरण कार्य भी चल रहा है।जिसमें वैक्यूम डिवाटट्रिंग मशीन के द्वारा कंक्रीट की फ्लोरिंग की जा रही है एवं मार्बल और ग्रेनाइट के पत्थरों से यात्रियों के बैठने की सीट का निर्माण कार्य किया जा रहा है।यात्री सेड को गैलवेनाइज सीटों के द्वारा कवर किया जाएगा और जो पहले से अल्बेस्टर की भारी सीटें हैं उसे हटा दिया जाएगा।कहां की जंक्शन पर कुल 4 प्लेटफार्म है।सभी पर व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।पहले से दो शौचालय के अलावे डाउन प्लेटफार्म पर दिव्यांग के लिए स्पेशल शौचालय बनाया गया है।यात्रियों की सुविधा के लिए कंप्यूटरीकृत काउंटर बनाया गया है। जिसमें पूछताछ काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर एवं जनरल टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है।हाल में ही सोननगर जंक्शन वाईफाई व्यवस्था से भी लैस हो चुका है। सोननगर जंक्शन सौंदर्यीकरण को लेकर जगह-जगह फूल भी लगाए जाएंगे।साथ मौके पर उपस्थित रेलयात्री कल्याण संघ के अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता ने कहा कि सोननगर जंक्शन पर व्यवस्था को लेकर दुरुस्त किया जा रहा है वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए सोननगर जंक्शन पर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, झारखंड एक्सप्रेस, बुध्दपुर्णिमा एक्सप्रेस की ठहराव के लिए कई बार रेल मंत्री व स्थानीय सांसद महाबली सिंह को भी पत्र लिखा गया है।अगर मांगे पूर्ति नहीं होगी तो मजबूरन रेलयात्री कल्याण संस्थान के द्वारा सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा।मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, रेलवे ठेकेदार आशुतोष रंजन, समाजसेवी गुलाब चौधरी, लव सिंह मौजूद रहे।