सोन नदी में डूबने से एक वृद्ध की हुई मौत..

औरंंगाबाद/मयंक कुमार बारूण थाना क्षेत्र के केशव बालू घाट के समीप सोन नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी।जिसका शव शनिवार को पानी के ऊपर तैरते हुए मिला।जिसकी पहचान बारुण खेमदा के पक्का मुहल्ला के निवासी रामजी चौधरी (58 वर्ष) के रूप में हुई है।मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी उर्फ नंदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामजी चौधरी शुक्रवार को सोन नदी में स्तिथ अपने खेत पर काम करने गए हुए थे।काफी समय तक वे नही लौटे।जब उनकी खोजबीन शुरू हुई तो खेत के समीप ही सोन नदी के बहते पानी के पास उनके कपड़े मिले।जिससे उम्मीद लगाया जा रहा है कि मछली पकड़ने के लिए नदी में गए होंगे व वही पानी मे डूब गए होंगे।जिनका शव अगले दिन शनिवार को पानी मे मिला।इधर शव की मिलने की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रंजय कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए शव को औरंंगाबाद भेजा।