अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

करोना जैसी भयंकर महामारी से पूरा देश लड़ रहा है इससे सजग ,सचेत एवं सुरक्षित रहने की जरूरत है:-वीरेंद्र सिंह विधायक

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, दिनांक 7 जून 2020 को नबीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह 16वी बिहार विधानसभा के कार्यकाल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथा चरण का दौरा नबीनगर विधानसभा अंतर्गत महुआंव पंचायत का किए जिसमें रघुनाथपुर, षसना, रहरा, मझिआंव, महुआंव, हरखू बिगहा, तेतरहड़, तिवारीडीह, माधे, रामपुर, शिवनपुर गांव के ग्रामीणों से मिलकर कोरोना जैसे भयंकर महामारी से देश लड रहा है इससे सजग, सचेत एवं सुरक्षित रहने के साथ-साथ आपस मे समाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किए।तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए जिसमें महुआंव मे नाट्य कला मंच, रघुनाथपुर मे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन, रहरा मे नाट्य कला मंच, हरखू बिगहा मे पीसीसी, तेतरहड़ मे पीसीसी, तिवारीडीह मे पीसीसी, रामपुर मे पीसीसी, माधे मे नाट्य कला मंच, शिवनपुर मे पीसीसी, सभी मांगो को पुरा करने का तत्काल प्रभाव से आदेश दिए।साथ मे विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, मुखिया वृजमोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता, पंचायत अध्यक्ष एवं जदयू के वरिष्ठ नेता उमेश सिंह भंडारी, जदयू नेता सतेन्द्र सिंह, समाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार सिंह, जोगेंद्र सिंह, रवी कुमार पटेल, प्रभंस सिंह आदि लोग थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!