औरंगाबाद : डा. मुस्ताक अहमद कादरी के बारे में फैले संदेश गलत..

औरंंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण के डा. मुस्ताक अहमद कादरी जो भारत मेडिकल चलाते हैं, के बारे में कोरोना से संक्रमित होने जैसे जो संदेश फैले थे।वे संदेश फेक और गलत है।यह बात डा. मुस्ताक अहमद कादरी ने स्वयं कहा कि मेरे बारे मे गलत अफवाह संदेश फैलाया गया हैं।मोबाइल पर सैकड़ो लोगों ने फोन किया और बात करके मेरे बारे में जायजा लिया जा रहा है।लोग पूछ रहे हैं कि आप कोरोना से संक्रमित है, विदेशियों को घर में रखें है, पुलिस आपको पकड़ी है आदी ऐसे ऐसे संदेश मिल रहें हैं।डा. कादरी ने कहा कि मैं और मेरा परिवार बिल्कुल सुरक्षित है।मेरे घर पर बाहर से कोई व्यक्ति नही आया है।कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर मैं तत्पर हूं और सरकार के साथ भी।लोक डाउन का पालन व सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कर रहा हूँ।कहा कि इस तरह की फैलाएं गए संदेश अफवाह है।अफवाह संदेश से मानसिक तनाव बढ़ी है। जिसकी शिकायत बारूण थानाध्यक्ष रंजय कुमार और जिला प्रशासन से की है।इधर थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि डा. मुस्ताक अहमद कादरी के बारे फैले संदेश गलत है, फेक है।