ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पीड़ित परिवार को मिला आपदा राहत का चेक, सदुपयोग करने की अपील..

औरंगाबाद/इंद्रलोक कुमार, दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर निवासी धीरज कुमार को आपदा प्रबंधन के तहत अंचल कार्यालय में जब आठ लाख रुपये का चेक दिया गया।19 अप्रैल की रात्रि में अगलगी की घटना के दौरान दम घुटने से धीरज की मां राधा कुंअर और भाई नीरज कुमार की मौत हो गयी थी।सीओ स्नेहलता देवी एवं बीडीओ जफर इमाम ने धीरज को अंचल कार्यालय बुलाकर आठ लाख रुपये का चेक प्रदान किया।दोनों पदाधिकारियों ने चेक प्रदान करते हुये धीरज से कहा कि इस राशि का सदुपयोग करें।इसे अपने बैंक खाते में डाल दें और इसे सुरक्षित रखें, ताकि समय पर काम आये।इस मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड सचिव एवं शमशेर नगर पंचायत के वार्ड सदस्य रवि रंजन कुमार ने बताया कि धीरज एक पेट्रोल पंप पर काम करता है।यह अत्यंत ही गरीब परिवार है।आपदा राहत के तहत उक्त राशि मिलने से इस परिवार को बहुत राहत मिलेगा।इस मौके पर सीडीपीओ श्वेता कुमारी, शमशेर नगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार, अंचल नाजिर शिवकुमार, मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद रहे।जानकारी मिली कि अंचल कार्यालय के आपदा प्रबंधन मद में राशि नहीं रहने के कारण धीरज को चेक मिलने में इतना विलंब हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!