अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्कूल बस में पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर..

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस लगभग 20 फिट तक घसीटते हुए आगे बढ़ गयी।यदि समय रहते बस नही रुकती तो थोड़ी ही दूरी पर पटना कैनाल नहर में बस जा गिरती।

बस में 60 बच्चे सवार थे दुर्घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है।सभी बच्चे सुरक्षित हैं।औरंगाबाद/मयंक कुमार बारूण थाना क्षेत्र के बरूआ पुल के समीप आज एक बड़े हादसा होते होते बचा।नेशनल हाइवे पर एक स्कूल बस में पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे कि स्कूल बस क्षतिग्रस्त हो गया।वही बस में बैठे कुछ बच्चो को हल्की चोटे आयी।ग्रामीणों के द्वारा ट्रक चालक को पकड़ लिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे के बरुआ पुल के समीप जेम्स इंग्लिश स्कूल की बस जिसका नंबर BR45P-3625 था।बच्चों को उतार रहा था।उसी क्रम में पीछे से आ रही तेज़ गति में ट्रक संख्या JH02AE-6829 ने स्कूल बस में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस लगभग 20 फिट तक घसीटते हुए आगे बढ़ गयी।यदि समय रहते बस नही रुकती तो थोड़ी ही दूरी पर पटना कैनाल नहर में बस जा गिरती।इस हादसे को देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी सहम से गए थे।एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। हालांकि बच्चो के साथ कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई। थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने कहा कि बच्चे भगवान के रूप होते है।भगवान ने ही बचाया है।साथ ही कहा कि लगभग बस में 60 बच्चे सवार थे।दुर्घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है।सभी बच्चे सुरक्षित हैं।साथ मे चालक को भी ग्रामीणों के द्वारा पकड़ पुलिस को शौपा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!