शराब की अवैध कारोबार के विरुद्ध चली छापामारी में 1130 बोतल शराब, एक बोलेरो जप्ती के साथ दो कारोबारी को बारूण पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजी जेल..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण पुलिस ने रविवार की रात्रि में अवैध शराब के भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान छापेमारी में भारी मात्रा में शराब को जप्त किया गया है साथ ही शराब के साथ साथ गाड़ी को भी जप्त किया गया है।इसके साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि बारूण थाना क्षेत्र के हंडल पिपरा गांव से सूर्यप्रकाश राम एवं झारखंड हजारीबाग गोगिया गांव के राहुल उर्फ बाटला को भी हंडल पिपरा से गिरफ्तार किया गया।इन लोगों के पास बोलेरो पिकप गाड़ी जिसका नंबर बीआर-26जीए 8326 है, पर 20 कार्टून में 300 एमएल के 1130 बोतल यानी 339 लीटर झारखंड निर्मित अवैध शराब लदे थे, जिसे जप्त कर लिया गया है। रात्री का फायदा उठा कर सत्यप्रकाश राम भागने में सफल रहा। बताया कि बारूण थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं इनके साथ पुलिस दल बल जब हंडल पिपरा गांव मे जाकर चिंहित जगहो पर छापामारी करने लगे तो पुलिस को देख कर तीनों कारोबारी भागने लगें।पुलिस ने खदेड़ते हुए दो कारोबारी को पकड़ कर गिरफ्तार किया वही एक कारोबारी रात का फायदा उठा कर भाग निकला।जांच पड़ताल के बाद पता चला कि बोलेरो पीकप गाड़ी सत्यप्रकाश का ही है जो काफी दिनों से शराब की अवैध कारोबार करता था।गिरफ्तार दोनो शाराब कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।जहां प्राथमिकी संख्या है 92/20 है।