औरंगाबाद : विधुत विभाग का बिजली बिल संग्रह काउंटर गुरूवार से खुला..
औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण सोननगर स्थित विधुत विभाग का बिजली बिल संग्रह काउंटर गुरूवार से खुल चुका है।बिजली बिल के उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए बकाया बिजली बिल का भुगतान कार्यालय के संग्रह काउंटर पर कर सकते हैं।वहीं ऑनलाइन माध्यम से भी बिल जमा किया जा सकता है।सहायक विद्युत अभियंता उज्जवल कुमार ने बताया कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण विगत कई दिनों से बिजली विभाग का बिल संग्रह काउंटर बंद था।जो गुरूवार से खुल चुका है।बताया कि कंपनी मुख्यालय के निर्देशानुसार बिजली बिल का भुगतान विभाग कार्यालय के पूर्ववर्ती जमा काउंटर पर निर्धारित अवधि में लिया जा रहा है।उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से बचाव के निर्धारित मानकों का पालन करते हुए, बकाया बिजली बिल का भुगतान सोननगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के संग्रह काउंटर पर या ऑनलाइन के माध्यम से अवश्य करें और विभाग को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने में सहयोग प्रदान करें।विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं के सहायता के लिए हर तरह से तैयार है।