स्काउट रीजनल लेवल वर्कशॉप ऑन वैग्स इंसेंटिव शिविर का आज समापन..

इस शिविर में 7 राज्यों के रोवर रेंजर भाग लिए हुए हैं।बिहार, झारखंड, उडीसा, पश्चिम बंगाल, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिणी पूर्व रेलवे से 100 की संख्या मे प्रतिभागी भाग लिए जो 26 अगस्त से 30 अगस्त तक के आयोजित शिविर मे प्रशिक्षण ले रहे है।
औरंगाबाद/मयंक कुमार भारत स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र बभंडी में में रीजनल लेवल वर्कशॉप ऑन वैग्स इंसेंटिव शिविर चलाया जा रहा है।शिविर प्रधान राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली से आए उपनिदेशक गाइड गर्ल प्रोग्राम एम.एन माचम्मा ने बताया कि इस शिविर में 7 राज्यों के रोवर रेंजर भाग लिए हुए हैं।बिहार, झारखंड, उडीसा, पश्चिम बंगाल, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिणी पूर्व रेलवे से 100 की संख्या मे प्रतिभागी भाग लिए जो 26 अगस्त से 30 अगस्त तक के आयोजित शिविर मे प्रशिक्षण ले रहे है।शिविर का उद्देश्य आज की युवाओं को शारीरिक, मानसिक, आत्मिक विश्वास और आत्म सम्मान को विकसित कराना है।भारत के अन्दर आज के युवाओं मे ज्यादा तनाव मे आकर आत्महत्या कर लेते है, ऐसे समस्या को समाधान करना व तनावपूर्ण जीवन को प्रतियाग कराने का उपाय को सिखलाया जाता है।शिविर में सर्फ स्मार्ट, हैंडवास प्रोगाम, स्टोप द वायलेंस, कैम्प का प्रशिछण कराया गया।साथ ही महात्मा गांधी का 150वीं जयंती के अवसर पर तैयारी में चित्रकला प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है।रेंजरींग का 100 वर्ष स्थापना किए हो गया जिसका स्थापना दिवस मनाई गई।शिविर में प्रशिक्षक के रूप मे सहायक निदेशक कुमुद मेहरा, आर.ओ.सी गोहाटी से रूबी पर्वत, आर.ओ.सी दिल्ली से कृति चांदवाली, पचमढी से विल्किस, आर.ओ.सी कोलकाता से बबलू गोस्वामी, उडीसा से सुलोचना भंगराज, सचिव श्रीनिवास कुमार, पुनम कुमारी, नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।