औरंगाबाद : लॉक डाउन व सोशल डिस्टनसिंग को प्रसाशन के द्वारा बाजार के सभी सब्जी दुकानों को सोन किनारे पर किया गया शिफ्ट..

बारूण/मयंक कुमार, औरंंगाबाद लॉक डाउन का सही तरीके से पालन हो सके व सोशल डिस्टनसिंग को देखते हुए बारूण प्रसाशन के द्वारा बाजार के सभी सब्जी दुकानों को सोन किनारे पर शिफ्ट किया गया है।इस सम्बंध में पूरी जानकारी देते हुए बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में थाना के समीप ही सब्जी की दुकाने थी, साथ ही बारूण-नवीनगर सड़क से सट्टे हुए है।जिस कारण काफी भीड़ भाड़ लगी रहती है।इसे देखते हुए अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय व थानाध्यक्ष रंजय कुमार के साथ विमर्श कर बारूण के सभी सब्जी दुकानो को सर्वेश्वरी समूह आश्रम के समीप खाली मैदान में लगाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने को लेकर बताया कि नेशनल हाइवे के दोनों लेन को सील किया गया है।वही थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि गस्ती को भी तेज कर दिया गया साथ ही मटरगस्ती कर रहे मोटरसाइकल वालो को पकड़ जुर्मना वसूल जा रहा है।