ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बभंडी में एकत्र हुए 8 राज्यों के यूनिट लीडर एवं रोवर रेंजर, सीखेंगे आत्मनिर्भरता के गुण..

औऱगाबाद/मयंक कुमार भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार ईस्टर्न रीजन का वैक्स इनीशिएटिव शिविर जिला प्रशिक्षण केंद्र बभंडी में 26 अगस्त 2019 से 30 अगस्त 2019 तक श्रीमती मां चम्मा संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय मुख्यालय एवं बबलू गोस्वामी क्षेत्रीय संगठन आयुक्त ईस्टर्न रीजन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।इस शिविर में बिहार, बंगाल, उड़ीसा, साउथ ईस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, झारखंड से कुल 110 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।इस शिविर में राष्ट्रीय मुख्यालय के तरफ से कुमुद मेहरा सहायक निदेशक, बिल्किस राष्ट्रीय एडवेंचर इंस्टिट्यूट पचमढ़ी, कृतिका क्षेत्रीय संगठन आयुक्त गाइड, रूबी पर्वत क्षेत्रीय संगठन आयुक्त गाइड नॉर्थ ईस्ट रीजन भाग ले रहे हैं।शिविर के प्रथम दिन सभी राज्य से आए हुए प्रतिभागियों के बीच गेट टुगेदर एवं इंटीग्रेशन सेशन का आयोजन किया गया। शिविर प्रधान के द्वारा झंडोत्तोलन कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।इस शिविर में मुख्य रूप से प्रत्येक राज्य से आए हुए प्रतिभागियों को आत्मनिर्भरता के गुण बताए जाएंगे।तत्पश्चात ये सभी प्रतिभागी अपने-अपने राज्यों में जाकर इन सारी जानकारियों को यूनिट स्तर तक स्काउट गाइड के बीच में प्रचारित एवं प्रसारित करेंगे। शिविर श्रीनिवास कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट औरंगाबाद के देख रेख में संचालित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!