औरंगाबाद : 254 अंत्योदय लाभुकों के बीच बांटी गई राशन कार्ड..

बारुण/मयंक कुमार, औरंगाबाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा लाभुकों के बीच गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर भवन में कैम्प लगा कर राशन कार्ड बांटी गई।शुरुवात एक कार्यक्रम आयोजन कर की गयी। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख धनिकलाल मंडल, बीडीओ संजय कुमार, एमओ रमन बहादुर सिंह, फेयर प्राइस डीलर संघ एसोसिएसन के अध्यक्ष मंजीत कुमार थे।जिन्होंने अंत्योदय लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया।मुख्य अतिथियों ने कहा कि इस योजना का एक मात्र उद्देश्य है कि जरूरतमंद को सरकार के तरफ से दी जाने वाली सुविधा राशन उन्हें प्राप्त हो।एमओ ने बताया कि गुरुवार को शुभारंभ के तौर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन पंचायतो से आये हुए 254 अंत्योदय लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया।बारुण प्रखंड में लगभग 1700 नए राशन कार्ड बने है, जो पंचायतवार शिविर लगाकर जल्द ही वितरण कराया जाएगा।मंजीत सिंह ने बताया कि राशन कार्ड की वैधता पांच वर्षों के लिए होती है।राशन कार्ड के उपभोक्ताओं को पुनः रिनवल किया गया है।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी, बीडीसी रंजीत सिंह, सरोज यादव, बलजीत सिंह के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।