नेशनल हाईवे पुल प्रोजेक्ट में लगे पेटी कॉन्ट्रेक्टर के द्वारा सोन नदी से अवैध तरिके से बालू खनन कर डंप को लेकर हुई छापामारी मे जप्त हुआ एक हाईवा, एक पोकलेन के साथ 70 हजार सीएफटी बालू..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद अवैध बालू को डंप करने को लेकर माफियाओ में इतने तरीके अपनाने के बावजूद प्रसाशन से नही बच पा रहे है।बुधवार को अवैध बालू के विरुद्ध छापेमारी में ये बात सामने आयी है कि बारूण में कार्य कर रहे नेशनल हाईवे पुल प्रोजेक्ट में लगे पेटी कॉन्ट्रेक्टर के द्वारा सोन नदी से अवैध तरिके से बालू खनन कर डंप किया जा रहा है और रेलवे पुल व लाइन के निर्माण कार्य मे लगाया जा रहा है।हालांकि ये जांच का विषय है। बुधवार को बालू संवेदक आदित्य मल्टीकॉम के अधिकारी पंकज कुमार एवं कमलेश गौरव के द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई थी कि बारूण करमडीह के गाँव के स्थित नेशनल हाइवे के पास ही बालू डंप किया गया है।जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए एसडीएम डा.प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी।जिसमें 60 से 70 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया है।वही अवैध बालू लिए हुए एक बडी हाइवा गाड़ी को पकड़ा गया है।छापेमारी में एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, सीओ बसंत कुमार राय व थानाध्यक्ष रंजय कुमार शामिल थे।वही जांच के क्रम में ये भी बात सामने आयी कि सोन नदी में अवैध तरीके से निजी पोकलेन से बालू खनन किया जा रहा है।रोके जाने पर मिट्टी निकालने का चालान दिखाया जाता है।इधर एसडीएम ने बताया कि बालू को जब्त करते हुए, डंप बालू स्थल के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बाते कही।साथ ही जो कंपनी के नाम पर या उसमे संलिप्त कोई भी कंपनी व व्यक्ति की जांच में फर्जीवाड़ा अगर पायी गयी तो, उनके विरुद्ध भी करवाई की जाएगी।साथ ही सीओ व थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया है।इधर बालू संवेदक कंपनी के अधिकारी पंकज कुमार एवं कमलेश गौरव ने बताया कि गलत तरीके से सोन नदी से पोकलेन से मिट्टी निकालने की जगह बालू निकाला जा रहा है और रेलवे के निर्माण कार्य मे अवैध बालू लगाया जा रहा है।इसे लेकर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी से शिकायत की है और जांच करने की मांग की है।साथ बताया कि पोकलेन को जप्त कर लिया गया है तथा नेशनल हाईवे पुल प्रोजेक्ट में लगे पेटी कॉन्ट्रेक्टर पर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन थाने मे दे दी गई है।