ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : देश के भविष्य और युवाओं के जीवन को महत्वपूर्ण बनाने मे शिक्षक का योगदान है प्रथम : कृष्णा

औरंगाबाद/मयंक कुमार  शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्कूल एवं कोचिंग सेंटर में बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।कृष्णा कोचिंग सेंटर व भीसीएसआरएम में डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर के सामने केक काटकर दीप प्रज्वलित करते हुए आरती के बाद प्रसाद वितरण कर शिक्षक दिवस मनाया गया।कृष्णा कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ने बताया कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन के अवसर पर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।कहा कि हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए भारत भर में इस दिन को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।सर्वपल्ली राधाकृष्णन महान दार्शनिक और शिक्षक थे।जीवन में सफल होने के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरुरी है।शिक्षक देश के भविष्य और युवाओं के जीवन को बनाने और उसे आकार देने के लिये सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचीन काल से ही गुरुओं का हमारे जीवन में बड़ा योगदान रहा है।गुरुओं से प्राप्त ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं।छात्रों ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हैं और प्रणाम कर उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु आशीर्वाद को प्राप्त किया।मौके पर केशव सिंह यादव महाविद्यालय के प्रो.सिद्धनाथ सिंह, डा.चन्दन कुमार, देवेन्द्र ओझा, इंद्रलोक कुमार, प्रिंस कुमार, महेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, महासंग्राम के कुंदन कुमार, सोनू के साथ शिक्षक के अलावें सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button