अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर : गरीब-दलित लोगों के प्रति संवेदनहीन रवैया अपना रही जिला प्रशासन:-मनोज मंज़िल

नदी में डूब कर हुई छोटन मुसहर की मौत का 4 लाख रुपये मुआवजा दे जिला प्रशासन।

भोजपुर/गुड्डू कुमार,  ज़िला के अगिआंव ब्लॉक के पवार मुसहरटोली के बुज़ुर्ग छोटन मुसहर 4 अक्टूबर 2019 को सुबह मज़दूरी करने जा रहे थे।घाघा नदी पर रखा पोल पर चढ़कर नदी के उस पार खेत में सोहने जा रहे थे।तभी नदी पार करते समय पैर फिसल गया और नदी में गहरा पानी होने के कारण डुब गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई।पवना थाना इंचार्ज छोटन मुशहर के परिजनों को आपदा विभाग से 4 लाख रुपए मुआवाजा दिलाने के आश्वासन पर लाश को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिए।इसके बाद परिजनों ने दाह-संस्कार किया पर अभी तक परिजनों को मुआवज़े के रूप में कुछ भी नहीं मिला और न ही ब्लॉक के BDO/CO या कोई भी कर्मचारी उस पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं गया।आज भाकपा माले के 7 सदस्यीय प्रितिनिधि मंडल भाकपा माले के केंद्रीय कमिटि सदस्य मनोज मंज़िल के नेतृत्व में BDO और CO से मिला और जनता की बैठक की गई।माले नेता मनोज मंज़िल ने कहा की जिला प्रशासन गरीब-दलित लोगों के प्रति संवेदनहीन रवैया अपना रही।इस घटना के 2 दिन हो गए लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया और न ही मुआवजा मिला।अगर CO और BDO 15 दिन के अंदर मृत छोटन मुशहर के परिजनों को 4 लाख 20 हज़ार रूपए, राशन कार्ड और इंदिरा आवास, पेंसन नहीं मुहैय्या नहीं कराया तो में आरा-सहार मुख्य पथ को पवना में जाम किया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में भाकपा माले के अगिआंव ब्लॉक सचिव रघुबर पासवान, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंज़िल, पवना पंचायत समिति सदस्य विष्णु मोहन, माले नेता द्वारिका राम, आइसा नेता राकेश राम, माले नेता हरेंद्र रजक और वीर बहादुर राम थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!