अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : एनआरसी और सीएए के विरोध में राजद कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का फूंका पुतला..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद  एनआरसी और सीएए के विरोध में बारूण के केशव मोड़ पर राजद पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थकों के द्वारा पुतला दहन किया गया। जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर ने किया। रविवार के पुतला दहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन पर उनके विरूद्ध नारेबाजी की।नेतृत्व कर रहे अनिल टाइगर ने कहा कि अपने नेता तेजस्वी यादव के आह्वाहन पर काला कानून समान एनआरसी और सीएए के विरूद्ध प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।उनके पार्टी का उद्देश्य है कि एनआरसी और सीएए को केंद्र सरकार वापस ले।युवा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता एनडीए को करारा जवाब देगी और राजद को समर्थन करेगी।मौके पर नगीना मेहता, अंकित कुमार, मुन्ना यादव, प्रिंस खान, बड़कू खान, श्रवण खान, रिंकू, टिंकू, इस्राइल खान के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!