अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : अम्बा थाना क्षेत्र में इंसानों को जीना हुआ मुश्किल, घटिया राजनीत व फर्जी मुकदमें से तंग आ चूके हैं लोग।

मंचले युवक ने घर के बाहर लगे झाला मे लगाया आग, झाला का आग बुझाने के लिए बोलाया गया दमकल।किसी को हताहत की कोई सूचना नहीं, फिर भी हाई भोलटेज ड्रामा।

अम्बा/अनील कुमार मिश्र, औरंगाबाद 10 जुलाई 2020 अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ोंगरा में 09 जून को अहले सुबह मंचले युवकों ने गाँव के ही एक नाबालिक लड़की का फोटो खिचा था।लड़की घर आकर परिजनो को बोली।गाँव के योगेन्द्र सिंह और सोनू सिंह मंचले युवक के घर पहुँच और लड़की का खिचा हुआ फोटो डीलीट करने को कहा।जिस पर मनचले युवक सुनील साव ने गाली देते हुए कहा कहा कि….राजपुत को मार कर फेक दो और घर में आग लगाकर केस करो।सुनील साव पिता संतन साव,पंपी कुमार पिता लखन साव तथा इनके परिजन, लखन साव, रविन्द्र साव दोनो के पिता हुसेनी साव, लखन साव के औरत उषा देवी एवं बड़ी बेटी तथा रविन्द्र साव के औरत, रामजी राम एवं श्याम जी राम दोनो के पिता मुशन राम ने गाली देते हुए जान मारने के नियत से योगेन्द्र सिंह पर रड़ व लाठी डंड़ा से हमला कर दिया, सोनू सिंह बचाने गये तो उनको भी बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया गया।खुन से लथपथ योगेन्द्र सिंह जमीन पर गिर पड़े।हल्ला सुनकर गाँव के बच्चे पहुँचे और मना किया तो उपरोक्त लोगों ने गाँव के निहथे बच्चे पर भी हमला कर दिया और बेरहमी से पिटा।घटना की सूचना पाकर ग्रामीण टुट पड़े तो मामल किसी तरह शांत हुआ।ग्रामीणो की बात मान ली जाये तो मुखिया प्रतिनिधि के आदेशानुसार गाँव के बच्चे योगेन्द्र सिंह एव सोनू सिंह को टांगर टेम्पू से रेफरल हास्पीटल कुटुम्बा ले गये।वहीं मंनचले युवक सुनिल कुमार ने अपने चाचा लखन साव के घर के बाहर लगे फुस का एकछपरिया झाला में आग लगा दिया।झाला में लगे आग को बुझाने हेतू दमकल के साथ अम्बा थाना घटना स्थल के लिए प्रस्थान किया, दमकल गाँव के बगल में चन्दौत स्कूल के पास फस गया और दमकल घटना स्थल पर नहीं पहुँच सका किन्तू ससमय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे।गाँव के लोगों ने झाला में लगे हुए आग को बुझाया।हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ मनचले युवक के परिजनो ने गाँव के राजपूत समुदाय द्वारा आग लगाने की बात पुलिस को कहा।वहीं रेफरल हाँस्पिटल कुटम्बा में भर्ती योगेन्द्र सिंह एवं सोनू सिंह का प्राथमिक उपचार के पश्चात हलात गंभीर होने के कारण बेहतरीन इलाज हेतू रेफर कर दिया गया।वहीं रोड़े बाजी की घटना में मनचले युवक के माँ उषा देवी को भी हाँथ में चोटे आई है।बताया जाता है कि प्राथमिक उपचार के बाद उषा देवी को भी बेहतरीन इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।मनचले युवको ने अपने कुकृत्यों पर पर पर्दा डालने के लिए गांव के ही दर्जनों लोगों को आगजनी की झूठे मुकदमे में फंसा दिया है जिससे स्थिति तनावपूर्ण है, अगर समय रहते आलाधिकारी द्वारा मामले में हस्तक्षेप नहीं किया गया तथा दोषी लोगो पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लड़की के परिजनो एवं गाँव के निर्दोष बच्चे को न्याय नहीं दिलाया गया तो यह घटना कभी भी भयंकर रूप धारण कर सकता है।

बताते चले कि घटना स्थल तथा ढ़ोंगरा गाँव के बीच लग भग 01 किलो मिटर की दुरी है।ढोंगरा गाँव के सभी बच्चे घटना स्थल पर निहथे थे।ऐसी हलात मनचले युवक एवं इनके परिवार द्वारा हमला करना और घर के बाहर लगे झाला में आग लगाकर शलड़की पक्ष एव गाँव के बच्चे को झुठे केस मे फसाना बेहद शर्मणाक घटना है।

ढ़ोंगरा गाँव के राजपूत समुदाय के लोगों नें मीड़िया के माध्यम से अलाधिकारियो को ध्यान आकृष्ट कराया है तथा मामले का निष्पक्ष जाँच कर जाँचो परांत दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने का माँग किया है अन्यथा घटिया राजनीतिक खेल एवं झुठे मुकदमें के विरूद्ध सड़क पर उतरने की बात भी कहा है।लखन साव के लड़की ने बताया कि माँ के अलावे चाचा को भी सर फटा है और हमारे घर के चार लोग घायल है।जहाँ तक फुस की एक छपरिया झाला में आग लगने की बात है वह घर के बाहर और इट्टा के घेरे के अंदर हैं।जिसके ठीक सामने पश्चिम दिशा में मवेशी बांधने का बोड़ा और प्लास्टिक का छाया हुआ ढ़ाबा है।जला हुआ झाला अधजले अवस्था में घटना स्थल पर पड़ा हुआ है।आस पास के लोगो ने बताया कि गलती मनचले युवकों की है।ऐसी घटना का पुनरावृति न हो इसका प्रयास हम सभी लोग कर रहे हैं।बताया जाता कि सत्येन्द्र सिंह के लड़का मनचले युवक को एक-एक थप्पड़ मारा था इसके बाद रामजी राम ने अपने लड़को को मारा और गलती के लिए माफी मांग लिया था।सत्येन्द्र सिंह के भतीजा सोनू सिंह पिता जनेश्वर सिंह अपने दुकान से काम कर घर लौट रहा था, मनचले युवक रास्ते में उसे ओवरटेक कर ढ़ोंगरा टोले भुईया बिगहा (झरी विगहा) में मार पीट किया, पिटाई की सूचना पर सोनू सिंह के चाचा योगेन्द्र सिंह ने गाँव के लोगोँ के साथ झरीविगहा पहुँचे जहाँ मंचले युवक एवं इनके परिजनो ने ईट, रड़, लाठी-डंड़ा से हमला कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button