औरंगाबाद : युवक को पोल में बांधकर की गई पिटाई..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण थाना अंतर्गत हसनपुरा गांव में एक युवक को पोल में बांधकर कुछ ग्रामीणों के द्वारा पिटाई करने की मामला प्रकाश में आया है।मामला शनिवार की सुबह की है।घायल बेहोश युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के लिए पीड़ित के स्वजनों ने आनन-फानन में बारूण लाया।बताया जाता है कि घायल युवक हसनपुरा गांव के निवासी बिंदेश्वर पासवान के पुत्र विकास कुमार को बिजली की पॉल में बांधकर श्रवण पासवान एवं इसके सहयोगी मिलकर के डंडे से खूब पिटाई की यह बात घायल के पिता बिंदेश्वर पासवान ने बताई।कहा कि मेरे बेटे की पिटाई क्यों की गई है यह मुझे मालूम नहीं।गांव में जब हल्ला हुआ कि मेरे बेटे की पोल में बांधकर पिटाई की गई है तब दौड़ा दौड़ा अपने बेटे के पास गया, तब तक पिटने वाले ग्रामीण श्रवण पासवान एवं इनके सहयोगी भाग निकले।बिहोस अवस्था में बेटे को बारूण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जहां इलाज चल रही है।बताया जाता है कि युवक को अंदुरुनी चोटे आई है।खबर लिखे जाने तक बारूण थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना अभी तक मेरे पास नहीं आई है।आवेदन मिलते ही करवाई की जाएगी।