किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी मौजाबारी में मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण हेतु समर्पित 458.41 लाख के डीपीआर पर पूर्व विधायक ने की चर्चा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को प्रधान सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्रीमति सफीना ए एन की अध्यक्षता में विभागीय अनुमोदन समिति की बैठक उनके कार्यालय में हुई। बैठक में अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के सचिव की हैसियत से कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने भाग लिया। बैठक की जानकारी देते हुए श्री आलम ने बताया की बैठक में भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा किशनगंज जिला अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी मोजाबारी में मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण हेतु समर्पित 458.41 लाख के डीपीआर पर चर्चा हुई। डेरामारी मोजाबारी में G+2 मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण होना है। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर में पार्किंग की व्यवस्था है। प्रस्तावित मार्केटिंग कम्प्लेक्स मस्जिद के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में किशनगंज बहादुरगंज सड़क के पश्चिमी छोड़ पर है। प्रस्तुत डीपीआर दो पार्ट में है। समीक्षा उपरांत उक्त मार्केटिंग कम्प्लेक्स को एक भाग में कर संबोधित डीपीआर समर्पित करने का निर्देश भवन निर्माण निगम को दिया गया है। साथ ही निगम को मार्केटिंग कम्प्लेक्स में अलग से बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ट्रान्सफरमर का प्रोविजन करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बहुउद्देशीय वक्फ भवन, चुडीपट्टी किशनगंज के शेष भाग चहारदिवारी निर्माण, मिट्टी भराई एवं पेभर ब्लाक कार्य का मामला उठाया।जिसपर प्रधान सचिव ने भवन निर्माण निगम के एजीएम को अगली बैठक में उक्त कार्य का डीपीआर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उक्त निर्देश के साथ अनुमोदन समिति की बैठक समाप्त की गई। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती सफीना ए एन, अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के सचिव सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, संयुक्त सचिव सह निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग डा ए.ए. फैजी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड सह सदस्य सचिव विभागीय अनुमोदन समिति खुर्शीद अनवर, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एबरार अहमद खान, एजीएम भवन निर्माण निगम लिमिटेड संतोष कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button