ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मगध विश्वविद्यालय के अंदर चल रहे B.Ed के परीक्षा में भेदभाव न करने को लेकर दी गई आवेदन..

औरंंगाबाद/मयंक कुमार सिंहा कॉलेज छात्र संघ के द्वारा कॉलेज के प्राचार्य को छात्र कल्याण पदाधिकारी मगध विश्वविद्यालय के नाम से एक पत्र दिया गया जिस पत्र में मगध विश्वविद्यालय के अंदर चल रहे B.Ed के परीक्षा में भेदभाव न करने का आग्रह किया गया है।सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज के छात्रों को गया कॉलेज गया में भेदभाव करते हुए कई छात्रों को निष्कासित किया गया।कई छात्राओं को तलाशी के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और औरंगाबाद के सभी B.Ed कॉलेज के छात्रों को भेदभाव करते हुए काफी परेशान किया जा रहा है।सिंहा कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष आशिका सिंह संयुक्त सचिव शिबू शर्मा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि संजीत मेहता अभय कुशवाहा अंकित कुमार ने एक मांग पत्र सौंपते हुए प्राचार्य से कहा कि किसी रूप में अपने कॉलेज के छात्रों को प्रताड़ित होते हुए छात्रसंघ बर्दाश्त नहीं करेगा। औरंगाबाद के छात्रों का परीक्षा केंद्र गया में होना ही दुर्भाग्यपूर्ण है।पहले भी छात्र संघ के मांग पर B.Ed का परीक्षा केंद्र औरंगाबाद में शुरू हुआ था बाद में पदाधिकारियों के द्वारा अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्र को गया कर दिया गया जबकि जिस तरह से गया जिला है उसी तरह से औरंगाबाद भी जिला है। परीक्षा केंद्र औरंगाबाद ही बनाया जा सकता है था लेकिन अधिकारी ऐसा नहीं किए जबकि परीक्षा बोर्ड में परीक्षा केंद्र औरंगाबाद करने की सहमति बन चुकी है।परीक्षा केंद्र औरंगाबाद में किशोरी सिन्हा में शुरू भी हुआ था।लेकिन विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मनमानी करते हुए परीक्षा केंद्र को गया ले गए ताकि गया मैं औरंगाबाद के छात्रों को परेशान किया जा सके।छात्र हित का ख्याल नहीं रखते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र गया ले जाकर छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है।सिंहा कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष आशिका सिंह ने कहा कि गया कॉलेज में जहां परीक्षा केंद्र है वहां पर जिन कॉलेज का सेटिंग है और कॉलेज के छात्रों को परेशान नहीं किया जाता है।लेकिन सिन्हा कॉलेज सरकारी कॉलेज है।यहां के कॉलेज के द्वारा सेटिंग नहीं किया जाता है।इसलिए सिन्हा कॉलेज के छात्रों को विशेष रूप से प्रताड़ित किया जाता है।कई छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है।किसी भी सूरत में छात्रसंघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।जल्दी विश्वविद्यालय स्तर पर आंदोलन करेंगे। औरंगाबाद के छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन कमजोर ना समझे, विश्वविद्यालय के सभी कामों को औरंगाबाद में विरोध कर सकते हैं।संयुक्त सचिव हर्ष राज ने कहा कि B.Ed के छात्र जो अच्छे अंक लाकर सिन्हा कॉलेज में दाखिला लिए हैं।उन्हें हर रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि प्राइवेट कॉलेज में छात्र आराम से परीक्षा देते हैं। ऐसे औरंगाबाद के कई कॉलेजों के भी छात्रों को निष्कासित किया गया है जबकि और दूसरे जिला के छात्रों के ऊपर कोई देखता तक नहीं इसे औरंगाबाद के छात्र समुदाय कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।जल्दी विश्वविद्यालय स्तर पर हम लोग आंदोलन करेंगे मांग पत्र के माध्यम से छात्र कल्याण पदाधिकारी से आग्रह किया गया है कि औरंगाबाद के छात्र जो B.Ed में पढ़ाई करते हैं उनका परीक्षा भी निष्पक्ष तरीके से लिया जाए प्राचार्य महोदय ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम भी इस विषय पर बात करेंगे प्राचार्य ने कहा कि हम किसी रूप में छात्र के साथ खड़े हैं।अगर हमारे छात्र गलत नहीं होंगे तो हम उनके साथ गलत नहीं होने देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button