ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित..

औरंंगाबाद/मयंक कुमार, लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र तथा काराकाट संसदीय क्षेत्र में मतदान कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों एवं मतगणना कर्मियों को जिले के मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा कई चरणों में प्रशिक्षित किया गया था।मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा असरदार एवं बेहतरीन तरीकों से प्रशिक्षण दिए जाने के कारण मतदान के दिन मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया, साथ ही मतदान के दिन सभी मास्टर प्रशिक्षक क्विक एक्शन टीम के रूप में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कई मतदान केंद्रों पर त्वरित रूप से अभिलंब खराब हुए ईवीएम मशीन को दुरुस्त किया था। विदित हो कि मतदान कार्य एवं प्रशिक्षण के साथ साथ मास्टर प्रशिक्षकों ने लगभग 15 दिनों तक जिले के प्रत्येक बूथ पर जाकर ईवीएम वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर लोगों के बीच मतदान के प्रति जागरूक होने का कार्य भी किया था।इन सभी कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि मास्टर प्रशिक्षकों का अथक परिश्रम तथा इमानदारी पूर्वक किए गए कार्यों का ही नतीजा है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 औरंगाबाद जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हो गया।किसी भी मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने के कारण दोबारा मतदान कराने की नौबत नहीं आई, क्योंकि मास्टर प्रशिक्षक क्विक एक्शन टीम के रूप में प्रत्येक बूथ पर अपने टीम के साथ मौजूद थे और थोड़ी बहुत आई तकनीकी खराबीयों को अभिलंब दूर कर मतदान कार्य को नियमित बनाए रखा।मास्टर प्रशिक्षकों के साथ साथ क्विक एक्शन टीम में 30 कार्यपालक सहायक भी थे जिन्होंने मतदान कार्य के दिन अपनी मेहनत और लगन से मतदान को संपन्न कराया। नगर भवन औरंगाबाद में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने सभी उपस्थित 116 मास्टर प्रशिक्षकों को जिला प्रशासन औरंगाबाद की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सम्मान पाने वाले मास्टर प्रशिक्षकों में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, शशिधर सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद साहू, उमाशंकर बैठा, कौशल किशोर, विनोद दास, संजय कुमार, कुंदन कुमार ठाकुर, अखिलेश शर्मा, अजीत कुमार, बिंदेश्वरी वर्मा, अंबुज कुमार सिंह, अरुण कुमार पाठक, अरुण श्रीवास्तव, रंजन कुमार, विकास पासवान, अमित कुमार, अमित रंजन भास्कर, महेश कुमार, सुधीर कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार दिवाकर, परवेज आलम, जाहिद हसन, सरफराज आलम इत्यादि थे।सभी मास्टर प्रशिक्षकों ने जिला प्रशासन को प्रशस्ति पत्र देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया तथा भविष्य में आने वाले चुनाव कार्यों में पूरी इमानदारी और लगन से कार्य करने का वचन दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!