ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

माननीय कृषि मंत्री ने कृषि विभाग का किया कार्यभार ग्रहण …

त्रिलोकी नाथ प्रसाद =माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री सुधाकर सिंह द्वारा आज विकास भवन, नया सचिवालय, पटना अवस्थित कृषि मंत्री के कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग का कार्यभार ग्रहण किया गया। कृषि विभाग के सचिव डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार ने माननीय कृषि मंत्री का विभाग की ओर से स्वागत किया तथा उन्हें कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

माननीय कृषि मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत दिया जायेगा। किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेेगा। किसानों के हित में कार्यान्वित की जा रही सरकार की योजनाओं को समय से जमीन पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रमाणित बीज सही समय पर मुहैया कराया जायेगा तथा किसानों को उनके कृषि उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने हेतु कार्य किया जायेगा। साथ ही, कहा कि किसानों को उर्वरक आसानी से उपलब्ध हो सके, उर्वरकों का क्रय करने के लिए उन्हें लाइन नहीं लगना पड़े, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

इस अवसर पर विशेष सचिव श्री रवीन्द्र नाथ राय, कृषि निदेशक डाॅ॰ आदित्य प्रकाश, संयुक्त सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार, निदेशक बसोका श्री सुनील कुमार पंकज सहित कृषि विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!