ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
तरारी:- (भोजपुर) पुलिस पर हमला के फरार आरोपी के घर कुर्की जब्ती।।..

गुड्डु कुमार सिंह:-तरारी .। तरारी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में इमादपुर थाना की पुलिस ने पुलिस पर हमला के फरार आरोपी के घर नयायलय से निर्गत कुर्की वांरट के आधार पर कुर्की जब्ती की गई . इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार के अनुसार इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गाँव में पुलिस पर हमला के मामले में फरार चल रहे बिहटा गांव निवासी सुनील पासी के घर न्यायलय से निर्गत कुर्की वारंट के आधार पर कुर्की की गई।कुर्की के दौरान. इमादपुर की पुलिस द्वारा किवाड चौकठ , चौकी समेत कई अन्य सम्रागी अपने साथ थाने ले आई.।