अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी हीरा राम को हथियार के साथ छपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार…

छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर से फरार 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी हीरा राम को हथियार के साथ सुबह पुलिस ने तरैया थाना क्षेत्र के पट्टी पचरौड़ गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया।इस दौरान अपराधी हीरा राम ने फिर वहां से भी भागने का प्रयास किया जिसे खदेड़ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।छपरा सिविल कोर्ट परिसर से कुख्यात अपराधी हीरा राम 2016 में उस समय  फरार हो गया,जब उसे पेशी के लिए पुलिस लेकर जा रही थी।पुलिस ने  हीरा के पास से एक स्वचालित देशी पिस्तौल तथा 16 जिंदा कारतूस बरामदगी किया।एसपी ने बताया कि पट्टी पचरौड़ गांव में छापेमारी के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद कुख्यात फरार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस को 2016 से ही अपराधी हीरा राम की तलाश थी।यह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और इसकी गिरफ्तारी से आमजन व पुलिस ने राहत की सांस ली है। उसके खिलाफ एक  दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या, लूट, अपहरण, डकैती आर्म्स एक्ट, चोरी, छिनतई, राहजनी की घटनाएं शामिल हैं।उसके खिलाफ इसुआपुर में तीन, तरैया व पानापुर में दो-दो , बनियापुर, मुफस्सिल, छपरा नगर थाना में एक मामले दर्ज है और उसके खिलाफ दो मामले में ट्रायल चल रहा है।वर्ष 2013 में ट्रैक्टर के साथ चालक का अपहरण कर लिया था और चालक की हत्या कर दिया था।वर्ष 2007 से ही अपराध जगत में सक्रिय था और मुख्य रूप से लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात है।गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा और पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।

रिपोर्ट-श्रीधर पांडे 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!