ताजा खबर

राष्ट्रीय स्तर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत एन एच ए आई झारखंड क्षेत्र के रांची परियोजना कार्यान्वयन प्रक्षेत्र द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

अमित कुमार/ रांची पिस्का मोड़ के पास परियोजना स्थल पर किया गया, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविन्द्र तिवारी सदस्य राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार उपस्थित थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं विषय प्रवेश एन एच ए आई झारखंड क्षेत्र के क्षेत्र पदाधिकारी श्री एन एल एवतकर ने किया,आगत अतिथियों एवं नागरिकों का स्वागत एन एच ए आई रांची के परियोजना निदेशक श्री मति एकता कुमारी ने किया, कार्यक्रम में मुफ्त नेत्र जांच, चश्मा वितरण एवं हेलमेट वितरण किया गया, मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने सड़क सुरक्षा ऐसे मानवीय विषय पर आम लोगों से अपनी जिम्मेदारी को समझने, नाबालिग को गाड़ी नहीं देने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन नहीं चलाने,चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट उपयोग करने की अपील करते हुए आम जनता से सड़क दुघर्टना में जान माल की क्षति को कम से कम करने विभाग को सहयोग करने का आग्रह किया.कार्यक्रम में ट्रैफिक सिस्टम से संवधित सभी आवश्यक जानकारी से रांची सीटी एस पी श्री राजकुमार मेहता जी ने अवगत कराया.कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी श्री शिव प्रकाश जी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर श्री रवि कुमार जी,पंडरा थाना प्रभारी श्री ध्रुव मिश्रा जी, श्री आदित्य झा जी ने
सड़क सुरक्षा विषयक महत्वपूर्ण विचार रखा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button