*सहायक औषधि नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद को मिला बेस्ट ड्रग कंट्रोल ऑफिसर का सम्मान*

सुमित रंजन पाण्डेय/पटना /शिवहर*- सहायक औषधि नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद प्रसाद को हैदराबाद में रामजी फिल्म सिटी में बेस्ट ड्रग कंट्रोल ऑफीसर का प्रशस्ति पत्र इंडिया वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दिया गया। डॉ सच्चिदानंद प्रसाद वर्तमान में शिवहर में पदस्थापित हैं। डॉ सच्चिदानंद ने बताया कि उनकी पहली नियुक्ति जमुई में ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में हुई थी। वह मूलत नालंदा जिले के बिन्द गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह पटना, आरा, खगड़िया और शिवहर में ड्रग इंस्पेक्टर और सहायक औषधि नियंत्रक के रूप में कार्य कर चुके हैं, वर्तमान में शिवहर में पदस्थापित हैं। जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कर्तव्य निष्ठा और ईमानदार अधिकारी जहां भी रहेंगे अपने काम से जाने जाएंगे। डॉ सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि अब तक उन्हें तीन राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। प्रथम अवार्ड 2008 में मुंबई में एड कोक संस्था से बेस्ट ड्रग इंस्पेक्टर का मिला, दूसरा अवार्ड 2018 में पटना में समाजिक योद्धा का सम्मान मिला ,तीसरा अवार्ड 2025 में शिवहर में कार्यरत रहते हुए मिला। ऑपरेशन रेड ब्लैक, बैदराज, ओवायड, होम्योपैथिक अल्कोहल ,ड्रग माफिया रेड मैक्स , नारकोटिक ड्रग्स जैसे अभियानों में कई छापेमारी गिरफ्तारी और प्राथमिक दर्ज कराई। ऑपरेशन बैदराज में 10 दिन तक चले अभियान में कथित बैद पर 14 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई। तत्कालीन पटना के एसएसपी मनु महाराज के सहयोग से ऑपरेशन ड्रग माफिया में 32 लोगों को गिरफ्तार किया।