झारखण्डताजा खबरराज्यविचार

जनता को मूर्ख समझने और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं को जनता ने नकार दिया – आशुतोष पांडे

रणधीर दुबे

पाटन – राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनने पर वार्ड सदस्य आशुतोष पाण्डेय ने दी बधाई और आशुतोष पाण्डेय के साथ, संतोष पसवान, कमलेश कुमार, अर्पित राज, पंकज कुमार, चर्खू यादव सूरज कुमार ने कहा आज पाटन छत्तरपुर विधानसभा में राधाकृष्ण किशोर के साथ बुद्धिजीवी लोगो की जीत हुई है इस बार की चुनाव में घमंडी विचारधारा का विरोध हुआ है। जनता को मूर्ख समझने वाले नेताओं को जनता ने नकारा है, धर्म पर राजनीति करने वाले नेताओं को भी जनता ने नकारा है इस जीत से वो सभी नेताओ को समझ आ गया होगा की अब धर्म को बदनाम करके आप चुनाव नही जीत सकते जब तक आप क्षेत्र के विकाश जनता के साथ नही करते हैं अब जात पात की बात करेंगे तो भुगतना ही पड़ेगा जनता समझदार हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!