‘भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य पर समूचे देश को गर्व’ : अशोक चौधरी

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं ई0 रामचरित्र प्रसाद भी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन कर सम्पूर्ण देशवासियों का मस्तक गर्व से ऊँचा कर दिया है। आतंकवाद के विरुद्ध इस निर्णायक लड़ाई में आज सम्पूर्ण विश्व भारत के साथ खड़ा है, क्योंकि आतंकवाद का दंश केवल भारत ने ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व ने झेला है। उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान बातचीत की भाषा समझने वाला देश नहीं है। जो राष्ट्र आतंकवाद को संरक्षण और प्रोत्साहन देकर भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को चुनौती देता है, उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत ऐसा ही कर रहा है।