प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/तरारी ।गरूवार को तरारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओ को ट्रेनिग दी गयी । प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रघुनन्दन चौधरी , चिकित्सक प्रभारी डा० अभयकान्त चौधरी , आर आई नोडल पदाधिकारी डा० सुनील कुमार ,बीसीएम राजू कुमार महतो ,बीएचएम एसरार अहमद ने संयुक्त रूप से आशा कार्यकर्ताओ को एनीमिया संबंधित ट्रेनिग दिए । आशा कार्यकर्ताओ को प्रोजेक्टर के माध्यम से एनीमिया रोग के लक्षण, कारण और निदान के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई । आईसीडीएस, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त भूमिका को समझाते हुए अभियान को सफल बनाने का दिशा-निर्देश दिए गए । ट्रेनिग के दौरान कुपोषण और एनीमिया के अल्पकालीन और दीर्घकालीन दुष्परिणाम को बताया गया । आशा कार्यकर्ताओ को एनीमिया रोग से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले समूह की पहचान करने के गुर सिखाए गए । जानकारी दी गई कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्येक शनिवार को 6 से 59 माह तक के बच्चे को आयरन व फोलिक एसिड की सीरप घर घर जाकर पिलाने का काम करेगी । जबकि प्रत्येक बुधवार को सभी सरकारी स्कूलो मे 5-9 वर्ष तक के किशोरियो को गुलाबी रंग का टेबलेट तथा 10-19 वर्ष तक के लिए नीला रंग का आईएफए टेबलेट खिलाए जाएगे ।इस दौरान चिकित्सक प्रभारी डा० अभयकान्त चौधरी ने बताया कि एनीमिया के दर मे कमी लाना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है । पोषण अभियान और नीति आयोग के तथ्यो को ध्यान मे रखते हुए एनीमिया मुक्त भारत अभियान की रणनीति तय की गई है । ट्रेनिग के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डा० अभयकान्त चौधरी ,डा० सुनील कुमार , बीएचएम एसरार अहमद , बीसीएम राजू कुमार महतो , प्रधान सहायक अभय कुमार डाटा अपरेटर रंजीत कुमारसहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button