चुनाव परिणाम आते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल।…
गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। नगर पंचायत गडहनी के वार्ड 9 का वार्ड पार्षद पद का चुनाव परिणाम घोषित होते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल कायम हो गया।रविवार को सुबह आरा मे कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ। चुनाव का परिणाम आने के बाद वार्ड पार्षद पद के लिए सबसे अधिक मत पिन्टु कुमार ने 82 मत लाकर जीत हासिल करने में सफलता पाई।वहीं प्रिंस कुमार ने 67 मत प्राप्त किया।जीत की सूचना मिलते ही जीते हुए प्रत्याशी के समर्थक खुशी से झूम उठे तो वही हारे हुए प्रत्याशी व समर्थको मे निराशा छाई रही।जीते हुए प्रत्याशी के समर्थको ने सड़को पर पठाका छोड़ खुशी का इजहार करते नजर आए। पठाको के शोर और आवाज से पूरा नगर पंचायत क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।प्रत्याशी समर्थक आरा से प्रत्याशी के जीत का प्रमाणपत्र लेकर आने का इंतजार करते रहे, जैसे ही जीते हुए प्रत्याशी के कदम गडहनी मे पड़े समर्थक मिलने और फूलमाला से स्वागत करने के लिए बेताब दिखे।नव निर्वाचित वार्ड पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला।ढोल नगाड़े की धुन पर निकले जुलूस मे उत्साहित समर्थको ने अबीर गुलाल लगाकर एक दुसरे का मुंह मीठा कर जीत का जश्न मनाया।वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार आनन्द कुमार को 52, धर्मेन्द्र कुमार को 42, पिन्टु कुमार को 82, प्रिंस कुमार को 67, बैजनाथ प्रसाद को 13, रंजीत कुमार पासवान को 44, रमन कुमार को 54, विजय प्रसाद को 03, शालिग्राम गुप्ता को 10 और सोनु कुमार को 55 मत प्राप्त हुआ।