जमशेदपुर , पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार प्रतिनिधिमंडल जिला उपयुक्त कार्यालय में अपर उपायुक्त से मिला

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार आज एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपयुक्त कार्यालय में अपर उपायुक्त से मिला। मिलने के पश्चात पंप हाउस में नया मोटर एवं पंप सेट लगाने से संबंधित वार्ता की गई। जिला उपयुक्त कार्यालय स्थित विकास भवन से नया मोटर एवं पंप सेट लगाने हेतु 12 लाख 60000 हजार की राशि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्गत कर दी गई है। आदित्यपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनीता सामंत ने प्रतिनिधिमंडल को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत नया मोटर एवं पंप सेट 1 महीने के अंदर लग जाने का आश्वासन दी है। नया मोटर एवं पंप सेट लग जाने से बार-बार मोटर जलने की समस्या की समाधान स्थाई रूप से हो जाएगी।
विदित हो कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा से नया मोटर लगाने हेतु टेंडर निकल गई थी।
इस मौके पर झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा , पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, समाजसेवी गौरव सिंह उपस्थित थे।