अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया पुलिस ने घटना के महज 36 घंटे में ही किया मुकेश शर्मा हत्या कांड का उदभेदन

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, कोर्ट के मुंशी मुकेश शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने दिनांक-12.05.2020 को उदभेदन कर लिया।इस संबंध में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मुकेश की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है।हत्यारोपित अखिलेश कुमार ने इस मामले में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।पुलिस के समक्ष आरोपित ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ मुकेश का अवैध संबंध था।काफी दिनों से पत्नी व मुकेश को समझा रहा था कि मेरी पत्नी से दूर रहो।लेकिन नहीं मान रहा था।10 मई को वह पत्नी से विवाद कर घर से निकला रास्ते में मुकेश मिल गया।उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उल्टे गाली गलौज करने लगा आवेश में आकर उसने पास रखे लोहे के रॉड से कई वार कर उसे मौत की नींद सुला दी।उसने बताया कि वह छिपकर रामपुर कोदरकट्टी में रह था।इसबीच पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज 36 घंटे में ही हत्या का उदभेदन कर लिया।इस मामले का त्वरित कार्रवाई करने टीम में शामिल थानाध्यक्ष किग कुंदन, स०अ०नि० मृत्युंजय कुमार व पुलिस को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस कप्तान के पास अनुंशसा करेंगे।

बीएसएनएल ब्राड बैंड आफिस में लूट के मामले में पुलिस ने  किया दो आरोपित को गिरफ्तार..अररिया कुसियारगांव स्थित बीएसएनएल ब्राड बैंड आफिस में 24 मई 2019 में हुए लूट मामले में पुलिस दिनांक-12.05.2020 को दो आरोपित को गिरफ्तार किया है।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस मो. हाकिम व रब्बान को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा।जिसकी निशादेही पर पुलिस एक लैपटॉप व एक मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button