भोजपुर:-अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि आरा नवादा थानान्तर्गत हत्या के कांड में संलिप्त 02 अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
वादी बुधन पासवान, पे० रामदेव राम, ग्राम बहीरो, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर का पुत्र साहिल कुमार उर्फ भोला दिनांक-09.06.2024 की रात्रि में समय करीब 08:00 बजे से 09:00 बजे के बीच में घर से 1. रणजीत सिंह, पे०-कृष्णा सिंह, सा०-भुसौला, थाना-आरा नवादा, 2. अमन पासवान, पे०-प्रदोष पासवान, 3. गुड्डु पासवान, पे०-स्व० दशरथ पासवान, दोनो सा०-बहीरो, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर के साथ दो मोटरसाईकिल से निकला था, जाते समय वादी का लड़का वादी को बताया था कि वह ग्राम-गेठौला में यज्ञ का प्रोग्राम देखने जा रहे हैं।
रात्रि में फिर लौट आयेंगे। परन्तु रात्रि में वादी का पुत्र घर नहीं लौटा, वादी के द्वारा बताया गया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व मेरे लड़के के साथ रणजीत सिंह से कुछ बात को लेकर विवाद हआ था, उस समय रणजीत ने धमकाया था कि हम तुमको उठवा लेंगे। दिनांक-10.06.2024 को ग्रामीणों से वादी को सूचना प्राप्त हुआ कि वादी का लड़का साहिल कुमार उर्फ भोला का शव बहीरो-गेठौला रोड में धनंवती गैस एजेंसी के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ हैं।
वादी के फर्दबयान के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त कुल-03 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध आरा नवादा थाना कांड सं0-401/24, दि०-10.06.24, धारा-302/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3(2) (v) sc/st एक्ट दर्ज किया गया तथा उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पु०नि० कमलजीत, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, आरा नवादा थाना के नेतृत्व में पु०अ०नि० सुबोध प्रसाद, प्र०पु०अ०नि० बबलु कुमार, पु०अ०नि० अनिल कुमार राय, स०अ०नि० ओम प्रकाश, सभी नवादा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रेड /छापामारी कर उक्त कांड में संलिप्त 02 अभियुक्त को प्राईवेट बस स्टैण्ड, आरा से गिरफ्तार किया गया।(1) गुड्डु कुमार, पे० स्व० दशरथ पासवान, सा० बहिरो, थाना आरा नवादा, जिला-भोजपुर (ii) अमन पासवान, पे० प्रदोष पासवान, सा०-बहिरो, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर बताया जा रहा है।
तथा इसके निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त हथियार (01 देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस) को घटनास्थल से 50 मी० पूरब रंजन सिंह के निर्माणाधीन मकान के बगल से बरामद किया गया। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।