अपराधब्रेकिंग न्यूज़
पटना:-मोबाइल चोरी कर भागते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- स्थानीय पी एफ नंबर 6 पर पश्चिमी पैदल गामी पुल के निचे ट्रेन का इंतजार करने के क्रम में में वादी का मोबाइल चोरी कर भागते हुए रंगे हाथ पकड़ाये एक व्यक्ति डब्लू कुमार वर्ष 20 वर्ष पिता स्वर्गीय राजकुमार सा ग्राम लोको गेट खलासी मोहल्ला जमालपुर थाना जुबली मोड़ जिला मुंगेर वर्तमान में रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन हनुमान मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला पटना खानाबदोश को रंगे हाथ पकड़ा गया है। इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 503/ 22 दिनाक 31-08-22 धारा 379/ 411 आई0पी0सी0, के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है। पकड़ाय व्यक्ति को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
प्रेषक :पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रेल थाना पटना जंक्शन