राजव्यवस्था।…

पटना डेस्क :-भारतीय राजतंत्र को समाप्त करने के लिए, ब्रिटिशों द्वारा जो कानून बनाएं गए थे, उसमें से ब्रिटिश भारत में से, केवल ब्रिटिश शब्द हटाकर, भारतियों को मानसिक गुलाम बनाने के षड्यंत्र में ब्रिटिश कामयाब हो गए।
जब भारत की राजव्यवस्था की बात आती हैं तो उसे 17 वी सदी के कानून के साथ जोड़ दिया जाता हैं, जबकि यह सर्वविदित हैं कि 17 वी सदी में ब्रिटिश भारत था, तो यह व्यवस्था भी ब्रिटिश भारतीय हुई, तो इसे भारतीय राज व्यवस्था कहना कैसे उचित हैं ?? बहुत ही कुटिलता से, अपने विश्वस्त
चापलूसों की सहायता से, ब्रिटिशों ने अपना बनाया संविधान और व्यवस्था को, भारतीय बताकर, अपना विभाजनकारी व विध्वंसकारी इतिहास, मिटा दिया और हम अपने आप को स्वन्त्र समझकर, अहंकार में जीने लगे, लेकिन एक दिन अंधकार के पट खुलेंगे क्योंकि विजय सत्य की ही होगी।