अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अररिया में दो कोराना पॉजिटिव के मामले प्रकाश में आया..

डीम प्रशांत कुमार सी एच ने की इसकी पुष्टि..
अररिया/अब्दुल कय्यूम, अररिया में दो कोराना पॉजिटिव का मामला सामने आया है।इस की पुष्टि डीम अररिया प्रशांत कुमार सी एच ने की है।बताया कि एक मामला अररिया के किसी सरकारी कार्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है, जो लॉक डाउन के क्रम में अपना घर बेगूसराय गया हुआ था।वापस आने पर इस की जांच कराई गई।जो कोराना पॉजिटिव आया।दूसरा मामला रानीगंज में सामना आया था।जो रोजी रोटी को तलाश में गया गया हुआ था।गया से पटना गया।उसके बाद पटना से सीधे अररिया पहुंचा कवारांटेन सेन्टर पहुंचा।जांच में पॉजिटिव पाया गया।