District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया की टीम ने Para Sports Championship 2025 में दिखाया दम, मो. मूर्तसलीम प्रथम और रोहन कुमार तृतीय स्थान पर

अररिया,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, समाज कल्याण विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित Para Sports Championship 2025 का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अररिया जिले की टीम ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन के नेतृत्व में भाग लिया। कुल 5 दिव्यांग प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया।

विशेष रूप से 800 मीटर रेस में अररिया के दृष्टिबाधित खिलाड़ी मो. मूर्तसलीम ने प्रथम स्थान तथा रोहन कुमार ने तृतीय स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता के बाद जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने और उन्हें निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया।

इस अवसर पर बुनियाद केंद्र से केस प्रबंधक करुण कुमार ने प्रतिभागियों के पंजीकरण एवं अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की। वहीं, फिजियो तरन्नुम निगार एवं सुरक्षा प्रहरी राजा कुमार ने भी कार्यक्रम के सफल संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से दिव्यांग प्रतिभागियों को खेलों में भागीदारी और आत्मसशक्तिकरण का अवसर मिल रहा है, जिससे उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!