अररिया : बढ़ी हुई पेंशन राशि पाकर पेंशनधारियों में खुशी की लहर
अररिया में वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

अररिया,10सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को ‘संकल्प’ भवन, 1 अणे मार्ग, पटना में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1263.95 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश के 1 करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अंतरित की गई। अगस्त माह के लिए पेंशनधारियों को 1100 रुपये की बढ़ी हुई राशि प्राप्त हुई, जिससे लाभार्थियों में खुशी की लहर देखी गई।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय, अररिया स्थित परमान सभागार में किया गया, जहां जिले के कुल 279 पेंशनधारियों ने भाग लिया। लाभुकों ने पेंशन में वृद्धि पर सरकार के प्रति आभार जताया और इस पहल की सराहना की।इस अवसर पर अररिया के जिलाधिकारी अनिल कुमार ने उपस्थित लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि जून 2025 से पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।
डीएम ने अपील की कि जिन पात्र लाभार्थियों को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे शीघ्र आवेदन करें, ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अररिया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।