District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता के लेकर विभिन्न SVEEP गतिविधि का किया गया आयोजन 

इस प्रतियोगिता में फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, जीरादेवी शीतलसाह महिला कॉलेज, मिथिला पब्लिक स्कूल, शिशु भारती विद्यालय, जेनिथ पब्लिक स्कूल, आर.बी.पब्लिक स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक पेंटिंग बनाई गई

अररिया, 11 फरवरी (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के दिशा निर्देश के आलोक में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता के लेकर विभिन्न SVEEP गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को शैलजा पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी, फारबिसगंज के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर SVEEP गतिविधि के अंतर्गत फारबिसगंज अनुमंडल के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा अनुमंडल परिसर में दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, जीरादेवी शीतलसाह महिला कॉलेज, मिथिला पब्लिक स्कूल, शिशु भारती विद्यालय, जेनिथ पब्लिक स्कूल, आर.बी.पब्लिक स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक पेंटिंग बनाई गई। इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता अंकिता सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव के अतिरिक्त अनुमंडल के कर्मी व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!