अररिया : एक ट्रैक्टर ड्राइवर से अपराधियो ने लूटे तीन लाख 2 हजार 200 रुपया

अररिया,13अगस्त(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, अररिया के पलासी प्रखंड अंतर्गत कलियागंज बाजार से लौट रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर को जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया के पास हथियारबंद अपराधियो ने पांव में गोली मार कर तीन लाख 2 हजार 200 रुपया लूट लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर पलासी के कलियागंज बाजार से लोहे का छड़ बेचकर वापस बहादुरगंज के कोचाधामन लौट रहा था। ट्रेक्टर ड्राइवर के अनुसार वे कलियागंज से लोहा बेच कर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में चरघरिया के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधी ट्रेक्टर का पीछा कर गाड़ी रोकने को कहा। इस दौरान अपरिधियो ने तीन राउंड गोली भी चलाई। एक गोली उनके पावं में लगी। और तीनों अपरिधियो ने ओवर टेक कर गाड़ी रोक कर रुपया का झोला छीन कर भागने लगा। इस बीच मौके पर मौजूद लोगों को भनक लग गई और अपराधियों को खदेड़ना शुरु कर दिया। भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक चार चक्का वाहन से टकरा गई। जिससे तीनों अपराधी गिर गया। उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया और जमकर धुलाई कर दी।
उधर मामले की खबर लगते ही जोकीहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों अपराधियों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि एक अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहा है। जिसकी पुलिस को तलाश है। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घायल दोनों बदमाश पूर्णिया और मधेपुरा जिला के रहने वाले हैं। तीसरे अपराधी की शिनाख्त के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ सुशील कुमार व एसपी अंजनी कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
मौके पर मौजूद एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस लूट की घटना को तीन अपरिधियो ने अंजाम दिया हैं। दो अपरिधियो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया हैं। जिस में एक पूर्णिया तथा दूसरा मधेपुरा के रहने वाला बताया गया हैं। ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफेर किया गया है। यह जानकारी एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी।