ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट के प्रबंधक के साथ भी बैठक कर प्रत्येक यूनिट की क्षमता एवं आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की गई। कोविड-19 के तीसरे लहर मैं ऑक्सीजन की सुदृढ़ व्यवस्था के तहत 7 यूनिट है जिस की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 9100 सिलेंडर है। दूसरे लहर में प्रतिदिन ऑक्सीजन आपूर्ति यूनिट एवं उसकी क्षमता कम थी। अर्थात दूसरे लहर में 62100 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता से उत्पादन किया गया था जो इस वर्ष की अपेक्षा कम था।

बंसी एयर गैस प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया फतुहा की उत्पादन क्षमता 2200 सिलेंडर प्रतिदिन है।

पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल गैस प्राइवेट लिमिटेड सबलपुर दीदारगंज की उत्पादन क्षमता 2200सिलेंडर प्रतिदिन है।

ऊषा एयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड बाईपास रोड सिपारा की उत्पादन क्षमता 1800सिलिंडर प्रतिदिन है।

गौरव एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की उत्पादन क्षमता 800 है।

ऑक्सी गैस प्रोडक्ट फतुहा की क्षमता 800 है ।

फ्रोजन सेल इनफर्टिलिटी रिसर्च सेंटर मरचा मिर्ची की क्षमता 800 है ।

गंगोत्री गैस बिहटा की क्षमता 500 है।

इस बार कोविड के इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल 96 हॉस्पिटल सूचीबद्ध है जबकि पूर्व में 92 प्राइवेट हॉस्पिटल ही सूचीबद्ध था।

जिलाधिकारी के निर्देश पर कुल 10 धावा दल तथा 34 टीम द्वारा कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु मास्क चेकिंग का अभियान सतत रूप से जारी है। इस क्रम में आज 2222 लोगों से ₹26150 की जुर्माना वसूली की गई है। मास्क चेकिंग में अब तक 116500रू. की जुर्माना वसूली की गई है। आज 48 दुकानों/ रेस्टोरेंट की जांच की गई तथा 143 वाहनों की भी जांच की गई है ।वाहन की जांच में आज 101500 रुपए की वसूली की गई है तथा वाहन जांच से अब तक 184700 रुपए की वसूली की गई है। साथ ही 19 वाहनों को जप्त किया गया है। आज 7 दुकानों को सील किया गया है जिसमें पटना सदर मे 3 तथा मसौढ़ी में 4 दुकानों को सील किया गया है। पटना सदर में कल भी 15 दुकानों को सील किया गया था। इस प्रकार पटना सदर अंतर्गत अब तक 18 दुकानों को सील किया गया है।

टीकाकरण का अभियान भी सतत रूप से जारी है। 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के कुल 15136 बच्चों को आज वैक्सीनेशन दिया गया। अब तक कुल 65413 बच्चों को टीकाकृत किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जिन संस्थानों/ विद्यालयों में टीकाकरण की तिथि निर्धारित है, उनमें टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा। टीकाकरण एवं कार्यालय कार्य हेतु विद्यालय खुलेंगे, टीकाकरण के लिए निर्धारित संख्या में बच्चे भी स्कूल आएंगे। टीकाकरण हेतु बच्चों के आवागमन के लिए परिवहन के साधन भी उपयोग किए जा सकेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!